logo

अमृत स्टेशन शामली "अंधेर नगरी चौपट राजा"

अमृत स्टेशन शामली "अंधेर नगरी चौपट राजा"

शामली:- अग्रवाल मित्र मण्डल के सचिव अनुज बंसल ने शामली अमृत स्टेशन के तहत निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सीधा आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि शामली रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत
चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता कि उच्च स्तरीय जांच अति आवश्यक है,बारिश में नए बने टीन शेड में लीकेज हो गए हैं,2 महीने पहले बनी काली सड़क लोकार्पण से पहले ही जीर्ण शीर्ण हो गई।उन्होंने एक्स(ट्वीटर) शोसल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल कर समस्त सम्बंधित अधिकारियों व रेल मंत्रालय व जनप्रतिनिधियों को भी टैग किया है ।वहीं पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए एडवोकेट हर्ष शर्मा ने कहा कि माल में भ्रष्टाचार है स्पष्ट हो रहा है ऐसे घोटाले तो न जाने कितने अमृत स्टेशनों पर हो रहे होंगे उन्होंने रेल विभाग को मेंशन करते हुए कहा कि संज्ञान लेने का कष्ट करें टेंडर ठेकेदार पर कार्यवाही शुरू करें।

132
6435 views
1 comment  
  • ANUJ KUMAR BANSAL

    जय हो