logo

240 लोगों की मौत हवा #upendrasingh

समय का खेल…सब कोई फेल….टेबल में रखी थाली का अन्न और गिलास में भरा हुआ पानी बता रहा है कि जो डॉक्टर बनने का सपना संजोए हॉस्टल में लंच कर रहे थे उन्होंने ज़िंदगी में ऐसे भयावह पल की कल्पना भी नहीं की होगी। कोई रोटी माँगा रहा होगा..कोई दाल और उसी वक्त 240 लोगों की मौत हवा में उड़कर उनकी थाली में समा गई.. प्लेन में सवार सभी ने सपने संजोये होंगे और फिर हवा में उड़े होंगे कोई घूमने जा रहा था कोई बेटी से मिलने और कोई अपनी मातृभूमि वापस जा रहा था ऐसे में दुःखद समाचार हौंसले तोड़ देता है। घुट-घुटकर वही रोता है जो अपनों को खोता है।
ॐ शांति ॐ

16
1040 views