
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान
जिले के 116 जनजातीय ग्रामों में 15 जून से 30 जून तक विशेष शिविर आयोजित रहेंगे
शिविरों के माध्यम से जनजातीय हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा
रिपोर्टर। भगवानदास शाह
*बुरहानपुर मध्यप्रदेश/12 जून, 2025/-* गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेेंस आयोजित रही। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से 30 जून, 2025 तक विशेष शिविर आयोजित रहेंगे। यह शिविर चयनित 116 जनजातीय ग्रामों में आयोजित होंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शेष रहे जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना है। जिले के चयनित 116 ग्रामों की 2011 के जनगणना अनुसार जनजातीय वर्ग की कुल जनसंख्या 1,82,102 है। जिले का खकनार ब्लॉक जनजातीय ब्लॉक है। जहां कोरकू, बारेला, भील, भिलाला, गोंड आदि जनजातियां निवास करती है। जनजातीय वर्ग के समुचित विकास एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है।
विदित है कि, जनजातीय गौरव वर्ष 2025 एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के लोगों के आर्थिक और सामाजिक जीवन स्तर में सुधार हेतु अभियान अंतर्गत जिले के चयनित 116 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में 15 जून से 30 जून, 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। निर्धारित कार्ययोजना एवं तिथिवार प्रत्येक दिन 8 ग्रामों में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
शिविरों में शेष रहे जनजातीय परिवारों के पात्र प्रत्येक सदस्य को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान एवं जन धन खाता, समग्र आईडी इत्यादि सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। चयनित ग्रामों में विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन किया जाना है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल एनिमिया के जांच शिविर भी आयोजित किये जायेंगे, तथा 19 जून, 2025 को सिकल सेल एनिमिया दिवस पर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा कैम्प आयोजित किया जायेगा।
जिले के चयनित 116 ग्रामों में अब तक धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 18 मेगा शिविर लगाये जा चुके है, जिसके माध्यम से वर्तमान में जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों के आधार कार्ड 6442, आयुष्मान कार्ड 28842, समग्र आईडी 4749, जाति प्रमाण पत्र 7885, जनधन खाता 25429, एमपीटास प्रोफाईल पंजीयन 3213 एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 257 प्रकरण तैयार किये जा चुके है।