अहमदाबाद- बड़ा हादसा - एयर इंडिया का विमान ,टेक ऑफ होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त ,लंदन जा रहा था विमान !!
अहमदाबाद विमान हादसे में बड़ा खुलासा,
विमान में पूर्व CM विजय रूपाणी भी सवार,52 ब्रिटिश नागरिक थे सवार विमान गिरने के बाद आग का भयानक गोला देखा गया,
अहमदाबाद में क्रैश हुए Air India फ्लाइट AI171 में 242 यात्री सवार,
पूर्व गुजरात CM विजय रूपाणी भी विमान में सवार थे,
विमान में 52 ब्रिटिश नागरिक भी मौजूद थे,
अब तक 30 शव हॉस्पिटल लाए जा चुके हैं,
अधिकांश यात्री और क्रू मेंबर्स के मारे जाने की आशंका,
फायर ब्रिगेड, NDRF राहत-बचाव में जुटी,मलबे से शवों को निकाला जा रहा,
EXCLUSIVE FOOTAGE में विमान के गिरने के बाद आग का गोला देखा गया,
देशभर में हाहाकार,बड़ी हस्तियों के सवार होने से हादसे की संवेदनशीलता और बढ़ी,
DGCA, Air India और राज्य सरकार की ऊपर से निगरानी,
242 परिवारों के लिए रात काली हो गई। हादसे के अपडेट पर पूरे देश की नजर,