logo

ग्राम पंचायत सलैया के ग्राम गाडरवाड़ा खुर्द में हालत खराब प्रशासन मौन

होशंगाबाद। जिले की बनखेड़ी तहसील के ग्राम पंचायत सलैया के गाडरवाड़ा खुर्द में पूरे गांव के हालात बहुत ही खराब है।
जहां कोरोना महामारी का दंश झेल रहे  गरीब अपने घर से मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं और न ही उनका परिवार के जीवन यापन का कोई दूसरा सहारा है।

  इस बीच मध्यप्रदेश शासन के निर्देश के बाद भी उपभोक्ताओं को दो महीने की बजाय एक महीने का राशन दिया गया है वो भी 7अप्रेल को होली के त्यौहार पर भी राशन नहीं बाटा।

वहां के उपभोक्ताओं ने बताया कि पहले जो दुकानदार था नीलेश पटेल वह हर माह राशन बांटने आता था जिसकी दुकान मां नर्मदा महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति के नाम से थी मगर कुछ कारण वश इस दुकान को निरस्त कर दिया गया और फरवरी में दुकान नरेश पटेल के लिए अस्थायी रूप से लघुवन उपज समिति दहलवाडा कला संचालन हेतु पुरेना कला में अस्थायी रूप से जोड़ दी गई यह पूरी तरह से मजदूरी वर्ग का गांव है जो धानक समाज से है इस गांव में सचिव के कहने पर लोगों ने अपने निजी खर्च पर शौचालय का निर्माण भी किया मगर पंचायत द्वारा इनके खाते में आज तक पैसा नहीं आया जबकि लोगों का कहना है कि पंचायत में वैठे कर्मचारियों ने पैसा निकाल लिया है । इस गांव के सरकारी स्कूल की हालत यह है कि लेट्रिंग बाथरूम में दरवाजे तक नहीं गांव के लोगों की जुवानी जो उन्होंने बताया वह वीडियो सुरक्षित है जबावदार अधिकारी इस ओर ध्यान अवश्य देवे।

126
17063 views