logo

दिल्ली के सरकारी स्कूल मे कार्यरत आईटी असिस्टेंट को नहीं मिल रही सैलरी और कांटेरक्ट की जानकारी.....


कॉन्ट्रैक्ट ना होते हुए भी डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आईटी असिस्टेंट से अप्रैल 2025 से काम ले रहा है , जून महीना चल रहा है ना तो अभी कोई कॉन्ट्रैक्ट की खबर है ना ही सैलरी की। जब आईटी अस्सिटेंट बिना कॉन्ट्रैक्ट के स्कूलों में सेवा दे रहे हैं तो आईटी असिस्टेंट को सैलरी भी बिना कॉन्ट्रैक्ट के देनी चाहिए,
दो महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक अप्रैल और मई की सैलरी नहीं मिली है , अगर यहीं पर कोई रेगुलर एंप्लॉई होता तो उनकी सैलरी एक भी नहीं रुकती ऐसी नाइंसाफी सिर्फ आईटी अस्सिटेंट के साथ क्यों ?
लगभग सभी आईटी असिस्टेंट टेक्निकल एजुकेशन बैकग्राउंड से है फिर भी उन्हें केवल 22036 रुपए सैलरी वो भी कभी समय से नहीं मिलती है। आईटी अस्सिटेंट जो अपना पूरा समय स्कूल के लिए देता है क्या उसे समय से सैलरी मिलने का अधिकार नहीं है. ऐसा सभी आईटी असिस्टेंट का कहना है.
जानकारी सूत्रों के हवाले से.....

103
2889 views