
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शिविर का आयोजन
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय शिविर का आयोजन
रिपोर्टर भगवानदास शाह
बुरहानपुर मध्यप्रदेश/10 जून, 2025/- जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने मरीजों के लिए फूड बास्केट वितरित किए। खकनार हॉस्पिटल के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर के माध्यम से 125 लोगों की जांच की गई। इस दौरान एक्स-रे मशीन से भी जांच की गई। साइटीबी और नॉट की जांच की गई। टीबी विभाग से श्री दर्शन पथरिया ने उपस्थितजनों को टीबी के प्रमुख लक्षणों जैसे- भूख न लगना, दो हफ्ते से अधिक समय तक खांसी आना, वजन कम होना, खांसी के साथ खून आना, बुखार आना आदि प्रमुख लक्षणों के बारे में बताया। वहीं खकनार हॉस्पिटल से एड्स परामर्शदाता श्री हरलाल सिसोदिया ने एड्स के प्रमुख लक्षणों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सभी लोगों की एचआईवी, एड्स और सिफीलिस की जांच की गई, बताया गया कि, यदि किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई दे तो पास के सरकारी हॉस्पिटल में एड्स, टीबी, हेपिटाइटिस और सिफीलिस की जांच निःशुल्क करवा सकते है।
शिविर में बताया गया कि, किसी व्यक्ति को बार-बार टीबी होना, रात के समय तेज बुखार आना, वजन नहीं बढना, बात करते समय गले में दर्द होना, लिंफोनोड में सूजन आना इत्यादि ये लक्षण दिखाई देते है तो सरकारी हॉस्पिटल में आकर एड्स और सिफीलिस की निःशुल्क जांच करवानी चाहिए। ताकि उस व्यक्ति को सही समय पर दवाईयां उपलब्ध करवाई जा सके। आयोजित शिविर में खकनार हॉस्पिटल से लैब टेक्निशियन श्री अनिल चौहान, साइंस हाउस से श्री बादल चौहान, सब हेल्थ सेंटर धाबा सीएचओ श्रीमति सुनिता डावर, सब हेल्थ सेंटर निमंदड़ से सीएचओ श्रीमति मंजू डुडवे द्वारा सहयोग किया गया।