logo

किच्छा :- सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, एक घायल #upendrasingh

किच्छा नेशनल हाईवे-74 पर सिरौलीकलां के पास ग्राम भंगा निवासी तीन दोस्तों की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो युवकों की मौत से भंगा गांव में मातम का माहौल है।

ग्राम भंगा निवासी राजकुमार सक्सेना का बेटा प्रज्जवल उर्फ कृष्णा (19) हल्द्वानी रोड पर स्थित राजेश मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन था। गांव का रहने वाला अर्जुन (19) शंकर फार्म के निकट डिस्पोजल बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता था। गांव का रहने वाला जितिन (18) दोनों का दोस्त था। रविवार की शाम कृष्णा मेडिकल स्टोर बंद कर दोनों दोस्तों के साथ बाइक पर ग्राम भंगा को निकले थे। सिरौलीकलां के पास अज्ञात वाहन से तीनों दोस्तों की बाइक टकरा गई। हादसे के बाद तीनों को आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने सीएचसी पहुंचाया था। डाक्टर ने जांच के बाद प्रज्जवल को मृत घोषित कर दिया जबकि अर्जुन और जितिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रुद्रपुर के निजी अस्पताल में अर्जुन ने भी दम तोड़ दिया। घायल जितिन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलभट्टा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाए गए तो परिजनों में चीख पुकार मच गई।

विधायक बेहड़ और पूर्व विधायक शुक्ला पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे
दो युवकों की मौत की सूचना पर विधायक तिलकराज बेहड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि आदित्य चौक से लेकर पुलभट्टा तक सड़क के दोनों ओर डंपर व अन्य वाहन खड़े रहते हैं। अक्सर इन वाहनों से दुर्घटनाएं घटती रहती है। उन्होंने कहा कि इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना में घायल जतिन कश्यप को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी पीएम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।

दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश जारी
सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि जिस वाहन से दुर्घटना हुई है उसकी तलाश की जा रही है। बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अगर आवश्यक हुआ तो एनएचएआई के अधिकारियों से बात की जाएगी।

दिव्यांग पिता का सहारा चला गया
बाइक दुर्घटना में जान गंवाने वाले अर्जुन की मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया। वह परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था। अर्जुन के पिता बंटी दिव्यांग है। बेटी की मौत से गमजदा बंटी ने बताया कि कुछ साल पहले एक दुर्घटना में वे बुरी तरह घायल हो गये थे। उनके चार पुत्रों में अर्जुन सबसे बड़ा था। उनसे काम नहीं होता था। पांच छह सालों से वे घर पर ही रहते थे। आमदनी का जरिया ना होने पर अर्जुन ने शंकर फार्म के निकट एक डिस्पोजल बनाने वाली कंपनी में नौकरी कर ली थी। रुंधे गले से बताया कि रविवार शाम को वह डयूटी कर घर आया था और फिर वह बाइक लेकर किच्छा चला गया था। अर्जुन की मौत के बाद वे पूरी तरह टूट गये हैं। मृतक कृष्णा के घर पर कोहराम मचा रहा। कृष्णा के घर पर रिश्तेदार आ गये थे। परिजनों ने बताया कि कृष्णा को मेडिकल स्टोर चलाने का शौक था तो पिता ने किच्छा के मेडिकल स्टोर पर काम सीखने के लिये लगवा दिया था। घर पर मां ऊषा भाई हर्षित का रो रो कर बुरा हाल है। दोनाें के घरों पर शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है।

3
1363 views