logo

पंचकूला के हंगोली गांव में भीषण गर्मी से राहत देने के लिए लगाई गई मीठे पानी की छबील


पंचकूला, 9 जून 2025 | AiMA मीडिया

हरियाणा के पंचकूला जिले के गांव हंगोली में भीषण गर्मी से जूझ रहे राहगीरों को राहत देने के लिए मानवता की एक सुंदर मिसाल देखने को मिली। ग्रामवासियों द्वारा मिलकर राहगीरों के लिए मीठे और ठंडे पानी की छबील लगाई गई, जिसने हर आने-जाने वाले को ठंडक ही नहीं, सुकून भी प्रदान किया।


तेज़ धूप और गर्म हवाओं के बीच यह सेवा कार्य लोगों के लिए संजीवनी साबित हुआ। राहगीरों ने न केवल ठंडे जल का आनंद लिया, बल्कि आयोजकों को दिल से धन्यवाद भी दिया। ग्रामवासियों ने बताया कि यह पहल हर साल गर्मियों में की जाती है, ताकि कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे।


इस पुनीत कार्य में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि छबील सेवा न केवल जलपान का माध्यम है, बल्कि यह सेवा, सहयोग और सांझेपन का प्रतीक भी है।


10
967 views