logo

भारतीय रेडक्रास सोसायटी पाली द्वारा जोगी परिवार की युवती को विवाह की आवश्यक सामग्री भेंट।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पाली द्वारा जोगी परिवार की युवती को विवाह की आवश्यक सामग्री भेंट।

@घेवरचन्द आर्य पाली
भारतीय रेडक्रास सोसायटी पाली द्वारा सेवा, शिक्षा, तथा स्वच्छता के कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंद, बिना मां बाप की विवाह योग्य युवतियों को शादी का आवश्यक सामान समर्पित किया जा रहा है । उसी की कड़ी में रविवार को सुबह 11 बजे एक युवती संतोष जोगी को शादी का आवश्यकता अनुसार सामान समर्पित किया गया।

उपाध्यक्ष मेघराज बंब ने बताया कि इसके पूर्व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद 22 युवतीयो को शादी का सामान समर्पित किया जा चुका है। इनमें से 8 युवतियां अति निर्धन होने के कारण उनके विवाह में बारात स्वागत तथा मेहमानों के लिए मिठाई सहित भोजन की भी व्यवस्था रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा की थी। समर्पण कार्यक्रम में सभापति जगदीश गोयल, सचिव जिनेंद्र जैन , कोषाध्यक्ष अमरचंद शर्मा, राजेश बलाई, ओमप्रकाश भंडारी, जे. पी. उदावत, डॉक्टर पारस खींची, कार्यालय इंचार्ज दिनेश पवार, एंबुलेंस ड्राइवर सिकंदर, ड्राइवर भगाराम पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सचिव जिनेंद्र जैन ने सदस्यों से आह्वान करते हुए निवेदन किया कि आपके घरों में अनेक सामान बिना काम आए पड़ा रहता है वह किसी जरूरतमंद को समर्पित किया जाएगा तो उनके काम आएगा, पहनने योग्य नये कपड़े , बर्तन, कॉस्मेटिक, डब्बे, चप्पल, जूते, मिक्सी ग्राइंडर, आयरन इत्यादि समान रेड क्रॉस कार्यालय पर पहुंचा सकते हैं। जिससे जरूरतमंद व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है।
उन्होने कहा कि आप स्वयं अपने परिवार सहित भी उपस्थित होकर ऐसे आयोजन में भागीदार बनें जिससे परिवार व बच्चों में सेवा के भाव जागृत हो। सभापति जगदीश गोयल ने खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 परिवारों को हर महीना खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। स्कूल खुलने पर बच्चों की जरूरत की सामग्री भी वितरित की जाएगी।

#रेडक्रास_सोसायटी_पाली
#घेवरचन्द_आर्य_पाली

13
708 views