logo

हिन्दू समाज की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना का ध्येय: परमेश्वर जोशी

हिन्दू समाज की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना का ध्येय : परमेश्वर जोशी

@घेवरचन्द आर्य पाली, सोनाणा खेतलाजी धाम/ हिन्दू समाज की एकता, सामाजिक समरसता, हमारे गौरवशाली अतीत का बोध और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य रहा है। यह विचार विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने विहिप के प्रान्तीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र सोनाणा खेतलाजी धाम में प्रकट किए। उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना वर्ष 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिन पर हुई थी। यह केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक दिव्य संकल्प और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की प्रेरणा है, जिसकी नींव संतों, सन्यासियों व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक प.पू. श्री गुरुजी की प्रेरणा से रखी गई।

श्री जोशी ने विहिप की 60 वर्षों की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संगठन ने हिन्दू समाज को जाति, पंथ, मतभेदों से ऊपर उठकर एकता के सूत्र में पिरोने का स्तृत्य कार्य किया है। 1969 के उडुपी सम्मेलन में सभी संतों द्वारा हिन्दवा सहोदराः सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत् का घोष कर सामाजिक समरसता का नया युग प्रारंभ किया गया। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन, गौ रक्षा, मतांतरण रोकना, लव जिहाद से बेटियों की रक्षा, घर वापसी अभियान, वनवासी सेवा, मंदिर-संरक्षण, अमरनाथ यात्रा सुरक्षा, रामसेतु रक्षा, तथा मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने जैसे अनेक कार्यों की जानकारी दी।

जोशी ने कहा कि आज की विषम परिस्थितियों में विहिप हिन्दू समाज की आशा और आस्था का केंद्र है। हमें समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। आप सब प्रशिक्षित स्वयंसेवक प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अपने कार्य का विस्तार करें।

प्रान्त प्रचार प्रसार टोली सदस्य मनीष सैन ने बताया कि इससे पुर्व संत कैलाश पुरी, प्रान्त अध्यक्ष डॉ राम गोयल, प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी, प्रान्त संगठन मंत्री राजेश पटेल, कोषाध्यक्ष पंकज भंडारी एवं जूनी धाम ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश वन गोस्वामी, संदीप चारण, अशोक राजपुरोहित ने भगवान श्रीराम एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। वर्ग प्रमुख शैतान सिंह बिरोलिया ने वर्ग की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में जोधपुर प्रान्त के 25 संगठनात्मक जिलों से 150 प्रतिभागियों को 50 शिक्षक व प्रबंधक प्रशिक्षण देंगे।

#विश्व_हिन्दू_परिषद_पाली
#बजरंग_दल_पाली
#घेवरचन्द_आर्य_पाली

6
623 views