
नशीली टेबलेट के अवैध बिक्री करने वाले पर डोंगरगढ़ पुलिस कि बड़ी कार्यवाही आरोपी बिहार से गिरफ्तार
डोंगरगढ़: डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि दंतेश्वरी पारा डोंगरगढ़ में रहने वाला साजन कुमार कनसारा खैरागढ़ रोड़ कक्कड़ पेट्रोल पंप के सामने डोंगरगढ़ में अवैध रूप से नशीली टेबलेट बेंच रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये साजन कुमार कनसारा पिता गंगाराम कनसारा उम्र- 35 वर्ष निवासी दन्तेश्वरी पारा डोंगरगढ़, स्थायी पता- ग्राम सबोर, ठठेरीटोला, पोस्ट$थाना सबोर जिला भागलपुर बिहार को पकड़ कर आरोपी से नशीली टेबलेट कुल 20 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 10 नग टेबलेट कुल- 200 नग एवं बिक्री नगदी रकम 500/-रू0 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कार्यवाही दौरान आरोपी से पुछताछ करने पर बिहार भागलपुर के ग्राम सबोर के पास एक बस्ती में असलम नाम के व्यक्ति से खरीदना बताया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, एसडीओपी महोदय श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर मामला में शुरूआत से अंत की इनवेस्टीगेशन कर रही है। थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा द्वारा आरोपी पता तलाश हेतु एक टीम गठित कर बिहार राज्य भेजी गई जहां गठित टीम द्वारा आरोपी साजन कुमार कनसारा को नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी नफीज परवेज उर्फ अक्षय उर्फ असलम पिता मोहम्मद गुलाम उम्र- 29 साल निवासी फतेहपुर मुकेरीटोला, थाना जीरो माईल, आद्यौगिक प्रक्षेत्र भागलपुर जिला भागलपुर बिहार को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड में बिहार से लाकर डोंगरगढ़ न्यायालय में पेश किया गया। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि ऐसे किसी भी नशे के अवैध कारोबार पर डोंगरगढ़ पुलिस कि निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
रिपोर्ट- एन के सिन्हा