logo

निजी Hospitals के डाक्टरों(संचालकों) द्वारा बरती गई कोताही से 19 वर्ष के युवा की मौत l

निजी हॉस्पीटलों की Negeligency के कारण 19 वर्ष के युवा लड़के की हत्या करने का आरोप l
स्थान जिला रोहतक-हरियाणा l
शिकायतकर्ता : - श्री अशोक सुपुत्र श्री रामस्वरूप निवासी JP कॉलोनी हिसार रोड रोहतक ने कहा कि उनके बेटे मोहित को गत माह मस्तिष्क में रसोली ग्रसित होने के कारण डॉक्टर बालकिशन गोयल (संचालक) मानसरोवर हॉस्पिटल डॉक्टर राजकुमार कपूर(संचालक)
We-Care हॉस्पिटल स्थित सोनीपत रोड रोहतक ने दाखिल कर और ऑपरेशन करने में कोताही बरती गई जिस से उनके बेटे की मौत हो गई थी l
पीड़ित व्यक्ति अशोक का कहना है कि दोनों डॉक्टरों को बार बार PGI-मेडिकल रोहतक रैफर करने का आग्रह करने पर भी रैफर नही किया और आयुष्मान कार्ड के तहत ईलाज करते रहे और सभी टेस्टों की फीस भी लेते रहे l अंत में बेकाबू होने पर उनके बेटे मोहित को PGI मेडिकल रोहतक में रैफर कर दिया जहां मेडिकल चिकित्सकों ने निजी हॉस्पिटलों की लापरवाही बताया और अगले दिन उनके बेटे की मौत हो गयी l
उनका कहना है कि उन्हें शासन वा प्रशासन को भी लिखित में शिकायतें भी दे चुका है लेकिन आज दिनाँक 6 जून 2025 तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और ना ही दोनों हॉस्पिटलों के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज नही हुई है l
अत: पीड़ित व्यक्ति अशोक की मीडिया से अनुरोध है कि इस बारे उनकी सहायता की जाए और दोषी डॉक्टरों ke खिलाफ कार्रवाई करवाई जाए
अति कृपा होगी l
बलराज सिंह
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट
AIMA MEDIA ROHTAK
8307511946

98
21184 views
1 comment  
  • Balraj Singh

    अमित सुपुत्र अशोक के स्थान पर मोहित सुपुत्र श्री अशोक पढ़ा जाएl