logo

जौनपुर, आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय रानू बक्शा, जौनपुर में पर्यावरण दिवस मनाया गया।

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय रन्नो बक्शा जौनपुर में इको क्लब का मिशन लाइफ एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बच्चों ने पौधे लगाए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका एवं इको क्लब प्रभारी श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, हरित शिक्षिका श्रीमती ज़ाहिरा बेगम, शिक्षामित्र अलमदार एवं हाज़रा उपस्थित थे। इको क्लब के पदेन सदस्य ईरम, अरमान शमा, सनम, जोया, सैफ तथा इको क्लब के सदस्य बच्चे की मां द्वारा भी वृक्षारोपण कराया गया, इस अवसर पर बच्चों ने योग,कविता पाठ और रोल प्ले भी किया।

44
1796 views