logo

OMJEE GROUP FILM PRODUCTION और U&I FILMS ने रखा डिजिटल दुनिया में कदम ।

ओम जी ग्रुप और यू एंड आई फिल्म की ओर से सितंबर 2024 में सिनेस्टार कंपनी को लांच किया गया। जिसका मकसद हर आम आदमी को फिल्म का प्रोडूसर बनने का मौका देना है , जिस से आम आदमी भी अपने बजट क हिसाब से पैसा इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई कर सकता है, ओम जी ग्रुप के डायरेक्टर मुनीश साहनी जी और उनके बेटा आशुतोष साहनी और U&I फिल्म्स के मालिक सनी राज जी CINESTAR कंपनी के संचालक है । कंपनी के मालिक का कहना है के फिल्म इंडस्र्र्टी को अब ब्लॉक चैन के साथ जोड़ा गया है, जिससे इस फिल्म इंडस्ट्री को और भी लाभ होगा। अब तक इस कंपनी की और से बहुत लोगो को लाभ दिया जा चुका है , इस कंपनी में कम्युनिटी बिल्ड करने का मौका भी है जिससे लोगो को उसका बनता मेहनताना व दिया जाता है। अब तक इस कंपनी के साथ 2500 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैँ। आने वाले समय मे कंपनी का भविष्य बहुत उज्वल होने वाला है।

178
7432 views