logo

नेत्रहीनों को समर्पित सेवा कार्यक्रम


स्थान: गौरी शंकर मंदिर, A-4 ब्लॉक
तिथि: 5 जून 2025
समय: दोपहर 12:00 बजे


नई दिल्ली। साईं नेत्रहीन सेवा संस्था द्वारा दिनांक 5 जून 2025 को एक विशेष राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम संस्था के सह-सहयोगी M/s SGS INDIA PVT. LTD., गुरुग्राम/मुंबई के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 31 नेत्रहीन बेरोजगार परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी।


संस्था की ओर से जानकारी दी गई कि SGS इंडिया के सहयोगियों की व्यस्तता के कारण वे आगामी सेवा कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकेंगे, अतः 5 जून को यह छोटा परंतु महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


संस्था के सभी सदस्यों एवं सहयोगियों से विनम्र अनुरोध है कि वे समय निकालकर इस सेवा कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं एवं समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।


संपर्क:
साईं नेत्रहीन सेवा संस्था
हितेश - 8851512561


26
251 views