logo

आर्य वीर दल पाली की शाखा में भामाशाह ने बच्चों को वितरण किये आम और केले।

आर्य वीर दल पाली की शाखा में भामाशाह ने बच्चों को वितरण किये आम और केले।

पाली गुरूवार 5 जून/ @ घेवरचन्द आर्य/ आर्य समाज पाली की युवा शाखा आर्य वीर दल लाखोटिया मार्ग के चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा शिविर से प्रभावित होकर एक भामाशाह ने आज प्रातः काल की शाखा में उपस्थिति सभी बच्चों को 20 किलो आम और 30 किलो केले वितरण कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।

आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य ने कहां कि नाम के लिए जो दान करते हैं उनको पुण्य कम मिलता है जबकि बिना नाम दान करने वालों को नाम से दान करने वालों से हजार गुणा अधिक पूण्य मिलता है, इसलिए गुप्त दान सर्वोपरि है। वे आज प्रातः कालीन शाखा में बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व आर्य वीर दल सचिव हनुमान आर्य और संचालक भरत कुमावत ने बच्चों को सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भुमि नमस्कार और मलंखब का अभ्यास करवाया।

इस अवसर पर गुरुजी गणपत भदोरिया, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, धन संग्रह प्रभारी राहुल तेजी, वरिष्ठ आर्य वीर कुशल देवड़ा, मुकेश देवड़ा, विनोद सिंह तोमर, पारस मेवाडा, भरतवीर सिंह, मनोहर सिंह, योगेश पंवार, वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित, रामचन्द्र भट्ट विष्णु बंजारा, आर्य वीरांगना दल से कृष्णा आर्या, तनु आर्या, टीना आर्या, सुमन आर्या सहित कई आर्य वीर वीरांगनाएं मौजूद रहे।

#आर्य_वीर_दल_पाली
#आर्य_समाज_पाली

5
606 views