logo

नरसिंहपुर:- ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सड़क निर्माण में अनियमितताओं के खिलाफ कलेक्टर को एक आवेदन प्रस्तुत किया।

आज सुबह ग्राम समनापुर निवासी किसानों ने जिला नरसिंहपुर कलेक्टर महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि महमदपुर से समनापुर बन रहे रोड में ठेकेदार ने अनियमितता बरती है और सड़क के किनारे ८ से १० फीट गहरी नाली खोद दी है। ग्रामीण किसानों ने बताया कि आने वाली बरसात में लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें मजदूरों या जानवरों के गिरने का डर है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस कार्य को जल्दी पूरा किया जाए और जो गलतियाँ उनमें पूरी की जाएं जो गलतियाँ हैं जो उनमें सुधार किए गए हैं। जाइए। समनापुर गाँव की इस समस्या को दूर करने के लिए गाँव के वरिष्ठ किसान श्री राजेंद्र पटेल, श्री रत्नेश पटेल, श्री मधुसूदन पटेल और श्री बंसुख पटेल जी ने कलेक्टर महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। हमें आशा है कि कलेक्टर महोदय की ओर से जल्द ही इस पर प्रतिक्रिया मिलेगी।

आपका दोस्त
पवन ।

110
9188 views