
भारत विकास परिषद के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
झांसी -भारत विकास परिषद मुख्य शाखा झांसी के अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, मुख्य अतिथि ओमप्रकाश प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती साधना बोहरा, प्रधानाचार्य, बालिका विद्या मंदिर, दीनदयाल नगर झांसी के आतिथ्य एवं सचेन्द्र चौधरी, शाखा गतिविधि संयोजक के मार्गदर्शन में
05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सरस्वती माता जी का पूजन - अर्चना एवं वन्देमातरम गायन के पश्चात सदस्यों द्वारा स्कूल के प्रांगण में पौधे रोपते हुए पांच गमले प्रधानाचार्य जी को सौपते हुए उनमें पौधे लगाये गये। अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पर्यावरण को बढ़ावा देने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। पेड हमारे जीवन का आधार हैं वृक्ष के बिना मानव जीवन का संसार में कोई अस्तित्व नही। अगर हमे पर्यावरण को बचाना है तथा प्रदूषण से बचना है तो हमे अधिक से अधिक संख्या में पौधोः को रोपना होगा। अतिथियों द्वारा शाखा के सदस्यों की पुनीत कार्य के लिए प्रशंसा की गई।
पौधारोपण में शैलजा तिवारी,, निशा गर्ग,, अनुराधा गुप्ता, मधू मोदी,, मोनिका अग्रवाल, प्रीति चौधरी, बबीता जैन , सूनीता अग्रवाल, हितेश शर्मा, पवन गर्ग, वीरेंद्र गुप्ता, नीलेश मोदी, भवानीशंकर अग्रवाल,
संजय जैन, संजय अरोरा, अनूप खन्ना, अशोक पासी, अशोक खंताल, राजीव अरोरा, मनीष अग्रवाल सपन मोटर्स,, विनय जैन, डाक्टर रमाकांत गुप्ता, मनीष अग्रवाल (रेलवे), राजीव अग्रवाल के अतिरिक्त भारतीय मजदूर संघ से आलोक अग्रवाल एवं रवींद्र रावत भी सम्मिलित हुए।
अंत में राष्ट्रगान के पश्चात शाखा सचिव अमित सराया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।