logo

*थाना मटेरा क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी नानपारा महेदय की बाइट....*

*थाना मटेरा क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी नानपारा महेदय की बाइट....*

* आज दिनांक 04.06.2025 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि टोल प्लाजा से पहले रघुनाथपुर थाना मटेरा के अंतर्गत बस और किया फोर व्हीलर कार में आपस में भिड़ंत हो गई है, जिसमें बस पर सवार कोई भी यात्री चोटिल नहीं हुआ तथा किया गाड़ी फोर व्हीलर पर सवार चार लोग घायल हो गए हैं जिसमें 1.रामकुमार यादव पुत्र लक्ष्मी यादव निवासी पठान टोला थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 2.अभय पांडे पुत्र अज्ञात निवासी वैदेही नगर कॉलोनी साहिबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 3.विवेक तिवारी पुत्र अज्ञात 4.विनोद श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात घायल हो गए हैं तथा सभी घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बहराइच पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरो द्वारा 03 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया तथा रामकुमार को बेहतर इलाज हेतु लखनऊ रेफर किया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। रिपोर्टर Mohd Younus ansari UFT

17
447 views