logo

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध शराब के विरूद्ध लगातार हो रही कार्यवाही.!

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट.!

बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.के. सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में माह मई 2025 में 11 प्रकरणों पर टीम ने कार्यवाही करते हुए 41 हजार 82 रुपये के 36.23 लीटर विदेशी शराब एवं 149 लीटर महुआ शराब व 1 ट्रक को जब्त किया है। उक्त आरोपियों क विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया है अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।

789
10272 views