logo

घायल बगुले को मिला नया जीवनदान मुरादाबाद के फिरोज आलम ने दिखाई दरियादिली

मुरादाबाद -आल इण्डिया वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूर टीम ने एक बार फिर मूक प्राणियों के प्रति करुणा और सेवा का परिचय दिया। टीम ने गांगन वाली मैनाठेर से एक गंभीर रूप से घायल बगुले को जीवनदान दिया। गांगन वाली मैनाठेर से प्राप्त सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां एक बगुला घायल अवस्था में पड़ा था।जांच में पता चला कि उसके एक पंख की हड्डी टूट चुकी है और वह अब जीवनभर उड़ नहीं सकेगा। आशंका है कि किसी जानवर ने उस पर हमला किया था। उसे तुरंत उपचार केंद्र ले जाया गया, जहां दवा और देखभाल से अब उसकी हालत स्थिर है।

टीम प्रमुख फिरोज आलम ने बताया कि टीम के सदस्य ज़मीर आलम, अफाक हसन, नदीम सेफी, हम तब तक इन जीवों की सेवा करते हैं, जब तक उनकी सांसें चलती हैं। इंसानियत मूक जीवों को अपनाने में भी है।

21
24425 views