logo

सिद्धार्थनगर / कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग में बैठक सम्पन्न

सिद्धार्थनगर। कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय के एम0सी0एच0 विंग में बैठक सम्पन्न हुई। 
 बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो कोरोना पॉजिटिव है उन्हें होम पेज आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य काउंसलिंग के प्रभारी को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम से फोन करके जानकारी प्राप्त करें। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने यूपी कोविड-19 पोर्टल की विस्तृत जानकारी लिया तथा निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन पॉजिटिव पाए गए, मरीजों का उसी दिन फैसिलिटी एलॉटमेंट करना सुनिश्चित करें, साथ ही उनके संपर्क में आए हाई एवं लो रिस्क कांटेक्ट की ट्रेसिंग करके 24 घंटे  में पोर्टल पर अवश्य अपलोड कराये।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी  दीपक मीणा को अवगत कराया कि जनपद में आक्सीजन की कमी नही है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आक्सीजन की कमी नही होनी चाहिए तथा कोविड मरीजो को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिये जाने का भी निर्देश दिया गया। 
उक्त बैठक में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, डा0 प्रशान्त अस्थाना, डा0 समीर सिंह, तथा अन्य सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित थे।

126
14667 views
  
72 shares