logo

गुजरवास जोतराम धाम पर भंडारा और जागरण 4 जून को

पंकज यादव, मंडी अटेली। गांव गुजरवास में स्थित बाबा जोतराम धाम पर आगामी 4 जून को भंडारे और जागरण का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बिल्लू भगत ने बताया कि 4 जून को बाबा जोतराम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिन के समय भंडारा और रात को जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में राजेंद्र श्याम कला, संजू सोनी द्वारका और धीरू गुजरवास सहित अन्य गायक कलाकारों द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

173
8461 views