logo

ग्रामीणों को रोजगार देने ग्राम भाड़म मे शुरु हुआ रोजगार गारंटी योजना

बिलासपुर - केंद्र सरकार की जनहितैषी योजना मनरेगा की तहत ग्रामीणों को उनके हि ग्राम मे रोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से शुरु की गई रोजगार गारंटी योजना की शुरुवात आज तखतपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भाड़म मे जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ रवि सोनी द्वारा किया गया,ग्राम भाड़म के नवा तालाब मे सैकड़ो की संख्या मे मनरेगा के मजदूर उपस्थित रहे,लगभग साल भर बाद शुरु हो रहे इस योजना से ग्राम काफी उत्साहित नजर आये और उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया,
इस कार्यक्रम मे रोजगार सहायिका श्रीमती कामिनी सुनील साहू जी,पंच प्रमोद सिंगौर,पंच बॉबी सिंगौर और ग्राम के वरिष्ठ जन शामिल हुए,

113
5088 views