आर्य वीर दल पाली का सात दिवसीय चरित्र एवं आत्म रक्षार्थ शिविर सम्पन्न, बच्चों ने किये हेरत अंगेज प्रर्दशन।
आर्य वीर दल पाली का सात दिवसीय चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा शिविर सम्पन्न। बच्चों ने किये हेरत अंगेज प्रर्दशन ।
पाली रविवार 1 जून / आर्य वीर दल पाली का सात दिवसीय चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा शिविर रविवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी, विशिष्ट अतिथि राजस्थान आर्य वीर दल संरक्षक चांदमल आर्य जोधपुर, अध्यक्ष भंवरलाल आर्य जोधपुर, मंत्री शिवदत्त आर्य जालोर, सदस्य भंवरलाल हटवाल जोधपुर, सदस्य धनराज आर्य पाली, आर्य वीर दल महामंदिर से प्रदीप देवड़ा, धीरज गहलोत की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहां कि पाकिस्तान द्वारा की जा रही आतंकवादी घटनाओं से निर्दोष नागरिकों की हत्याओं के प्रतिकार स्वरूप भारत सरकार और सेना द्वारा किए गए आपरेशन सिन्दूर को उचित बताया उन्होने बच्चो से कहां ही हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है इसलिए इसकी रक्षा के लिए तैयार रहना होगा। उन्होने आर्य वीर वीरांगनाओं द्वारा राम नवमी और महाराणा प्रताप जयंती पर किए जा रहे शोर्य प्रर्दशन एवं हेरत अंगेज प्रर्दशन की सराहना की। महेंद्र बोहरा ने आर्य समाज और आर्य वीर दल के बारे में बताते हुए कहा की मैंने सुना था देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में 85 प्रतिशत आर्य समाजी थे। आज मैं आर्य वीर वीरांगनाओं के शोर्य प्रर्दशन को देखता हूं तो यहां मुझे लगता है यहां तो हर व्यक्ति एक क्रान्तिकारी है। मुझे गर्व है कि मैं आज आर्य वीरो के कार्यक्रम में उपस्थिति हुआ हूं।राजस्थान आर्य वीर दल अध्यक्ष भंवरलाल आर्य ने आर्य वीर दल राजस्थान की स्थापना का उद्देश्य और इतिहास के बारे में बताते हुए कहां की राजस्थान आर्य वीर दल की स्थापना गुरूजी मदनसिह जी भाई साहब ने सेना की नोकरी छोड़कर युवक युवतियों के चरित्र निर्माण एवं बोद्धिक ज्ञान वर्धन के लिए की है। शिवदत्त आर्य ने कहां कि आर्य वीर दल का उद्देश्य निर्बल की रक्षा को दुराचारी को दण्ड देना है भी सम्बोधित किया।
आर्य समाज पाली के मंत्री विजय राज आर्य, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, चन्दाराम प्रजापत, पुखराज शर्मा, कुन्दन चौहान, आर्य वीर दल कार्यकर्ता राहुल तेजी, मुकेश देवड़ा, विरेन्द्र राजपुरोहित, मनोहर सिंह, पारस मेवाडा, गजेन्द्र गुर्जर, सुनिल चारण, विनोद तोमर, केलाश आर्य द्वारा अतिथियो का माल्यार्पण स्वागत पट्टीका और मोमेंटो भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। महिला आर्य समाज संरक्षक सीमा परिहार उप प्रधान निर्मला मेवाडा सचिव छवि आर्या का हेमलता चोहान डिम्पल आर्य, ललीता परिहार, पवन चौहान द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथियो द्वारा शिविर संचालक देवेन्द्र मेवाडा हनुमान आर्य मुख्य प्रशिक्षक भरत कुमावत, भंवर गौरी, योगेन्द्र देवड़ा, सहायक प्रशिक्षक रीकू पंवार, भरतवीर सिंह, कृष्णा सिरवी, तनु आर्या, टीना आर्या का स्वागत पट्टीका और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित कर उनके द्वारा किए गये इस शिविर के कार्य की सराहना की गई।
प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि इससे पूर्व अतिथियों और मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वज गान कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आर्य वीर वीरांगनाओं द्वारा अतिथियों के समक्ष सूर्य नमस्कार, भुमि नमस्कार, सर्वाग सुन्दर व्यायाम, लाठी संचालन, तलवार संचालन, मानव पिरामिड, मलखंभ, जिम्नास्टिक के हेरत अंग्रेज प्रर्दशन किया जिसको देखकर दर्शकों और अतिथि आश्चर्य चकित रह गए।
आरम्भ में अध्यक्ष दिलीप परिहार ने अतिथियों का परिचय करवाते हुए अपना स्वागत भाषण दिया जिसमें आर्य वीर दल पाली की गतिविधियों के बारे में बताया। अध्यक्ष दिलीप परिहार और अतिथियो द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं और प्रशिक्षण काल में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभावान बच्चों को स्मृति चिन्ह और शेष सभी 150 बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र दिये गए। संस्था की और से कार्यक्रम में भोजन, टेन्ट, साउण्ड, मोमेंटो, प्रमाण पत्र, पानी केम्पर, लाठीयां, प्रति दिन अल्पाहार उपलब्ध करवाने वाले भामाशाह अशोक लोढ़ा, आर्य समाज पाली, निर्मला मेवाडा, अरूण परिहार, गोपाल व्यास, कुशल देवड़ा, ऋषभ आर्य, विष्णु बंजारा, राकेश सोनी, जगदीश चौहान, गणपत प्रजापत का संस्था की और से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
शिविर संयोजक देवेन्द्र मेवाडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया, संचालक हनुमान आर्य ने आर्य वीर दल के कार्यक्रम के बारे में बताया, मंच संचालन गणपत भदोरिया ने किया। शान्ति पाठ एवं जयघोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पश्चात सभी अतिथियों और बच्चों को ऋषि प्रसाद भोजन परोसा गया जो उन्होने भोजन मंत्र के बाद शान्ति से ग्रहण किया।
#आर्य_समाज_पाली
#आर्य_वीर_दल_पाली
#चरित्र_निर्माण_एवं_आत्मरक्षा
#घेवरचन्द_आर्य_पाली