logo

अखिल भारतीय पावरलिफ्टिंग/डेड लिफ्टिंग चैंपियनशीप -2025 प्रतियोगिता में उषा माॅं फिटनेस स्टूडियो,बरेली के विकास सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश का परचम लहराया।

दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय पावरलिफ्टिंग/डेड लिफ्टिंग चैंपियनशीप -2025 प्रतियोगिता में 93किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश का परचम विकास सिंह, उषा माॅं फिटनेस स्टूडियो, बरेली ने लहराया ।

उषा माॅं फिटनेस स्टूडियो, बरेली में एक महिलाओं के फिटनेस पर आधारित महिलाओं को प्रशिक्षण देने की एक मात्र संस्था है जो राज्य स्तरीय महिलाओं की पावरलिफ्टिंग चैंपियनशीप आयोजित करती है। प्रदेश में आयोजित होने वाली यह पहली चैंपियनशीप है जो केवल महिलाओं के लिए आयोजित होती है, अभी तक पुरूषों के लिए ही प्रतियोगिता आयोजित होती थी जिसमें महिलाएं भी शामिल होती थी। पिछले दो साल से यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होती है जिसकी महिला खिलाड़ी जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व अखिल भारतीय स्तर पर मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन करते रहते हैं ।

विकास सिंह स्वयं तो एक अच्छे पावरलिफ्टर है हीं, लेकिन अपने मार्ग दर्शन में एक खिलाड़ियों के पथ प्रदर्शक है जिन्होंने अपने प्रतिभा से बरेली को कई गोल्ड मेडलिस्ट दीए है।

191
47799 views