logo

रेल टिकट में अगर RAC है तो क्या होगा?

हम लोग अक्सर कहीं आने जाने के लिए रेल टिकट बुक कराते है जो कभी कन्फर्म तो कभी Rac होती हैं। कन्फर्म सीट में तो शीट कन्फर्म हो ती हैं मगर RAC में टिकट में मन में संचय होता है कि क्या रेल यात्रा कर सकते है या टीटी हमे बिना टिकट के ट्रेन से उतार सकता है। मगर आइसा नहीं है अगर आप के पास RAC टिकट है तो आपको कोच मे जाने की अनुमति है मगर आप की शीट कन्फर्म नहीं है। आप किसी के साथ शीट साझा कर सकते हैं। मगर टिकट विंडो वाली होनी चाहिए। ऑनलाइन टिकट में आप बिना टिकट होगे अगर RAC कन्फर्म नहीं है।

102
1996 views