logo

सहसपुर में बकरीद की नमाज सुबह 7 बजे ईदगाह में और जामा मस्जिद में सुबह 7:15 बजे अदा की जाएगी

सहसपुर। अगामी बकरीद के त्यौहार को लेकर जामा मस्जिद कमेटी तथा तमाम उलमा ने बकरीद के नमाज के समय पर विचार किया, जिसके बाद बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज में ईद की नमाज के समय का एलान कर तमाम जनता से गुजारिश करी है समय के साथ नमाज अदा करनी है।
जिसमें सहसपुर ईदगाह में नमाज का समय सुबह 7 बजे रखा गया है और सहसपुर जामा मस्जिद में नमाज का समय 7:15 रखा गया है।
सभी को हिदायत दी गई है कुर्बानी को घर के अंदर करे और अवश्य को नगर पालिका के गाड़ियों में डाले खुले में ना डाले और ईद का त्यौहार भाई चारे , मेल मोहब्बत से बनाए।

111
4931 views