logo

त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम को। भवन निर्माण समेत मुद्दे को लेकर होगा मंथन। समस्त केंद्रीय, नगर, महिला अध्यक्ष समेत पदाधिकारी रहेगें मौजूद।

आज विश्व ब्राहमण दिवस पर त्रिवेदी मेवाडा ब्राह्मण समाज समति ओर भवन निर्माण कमेटी, केंद्रीय कार्यकारिणी महिला प्रकोष्ठ समेत की महत्वपूर्ण विषय पर मंथन को लेकर उदयपुर के सेक्टर 14 के इंद्र प्रस्थ नगर शिव मंदिर आज शाम को आयोजित की जा रही है।
मीडिया प्रभारी संतोष व्यास और सीपी जोशी ने बताया कि उदयपुर शहर में समाज भवन की अत्यंत आवश्यकता है जिस पर बैठक कर आगे कि रणनीति तैयार की जाएगी।
समाज की नगर इकाई अध्यक्ष श्री चंद्र शेखर व्यास और मंत्री श्री अशोक व्यास ने सभी जवास विभाग के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के उपस्थिति हेतु अपील की है।

39
9271 views