logo

खाराखेड़ी में गुरु जम्भेश्वर मंदिर लाउडस्पीकर आवाज को लेकर छिड़ा विवाद। कुल पांच लोगों पर एससी एसटी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज।

जिला फतेहाबाद: गांव खाराखेड़ी में बीते तीन चार दिन पहले गुरु जम्भेश्वर मंदिर के लाउडस्पीकर की तेज आवाज को मंदा करने को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। पीड़ित महिला का कहना है कि मंदिर के मुख्य व्यक्ति को बार बार आवाज मंदी करने को कहा इसके बाद कुछ पुरुषों और महिलाओं में झगड़ा बढ़ गया और पीड़िता ओर उसके परिवार को जातिसूचक गालियां निकालनी शुरू कर दी और कहा कि हमारे मंदिर में घुसे क्यों। पीड़िता का कहना है कि अब भी लाउडस्पीकर की आवाज ज्यों की त्यों बरकरार है। पीड़िता ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उप मंडल न्यायाधीश को शिकायत देकर मांग की है कि गांव खाराखेड़ी में लाउडस्पीकर बंद करवाए जाएं। एससी एसटी कमीशन को शिकायत भेज आरोपियों पर सख्त कानूनी कारवाई की मांग भी पीड़ित महिला ने ग्रामीणों के साथ मिलकर की है। सदर थाना फतेहाबाद से संबंधित डीएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

100
9592 views