logo

चंद्रहासिनी की पावन धरा जो छत्तीसगढ़ की पर्यटन स्थल की सर्वोच्च श्रेणि मे सुमार है वँहा आज पहुँचना दुभर हो गया है

चंद्रपुर में आए दिन बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारों से जाम की स्थिति बन रही है, जिससे राहगीर और दर्शनार्थी परेशान हो रहे हैं। चंद्रहासिनी मंदिर गेट तक फैलने वाले इस जाम से व्यापारियों का गुस्सा फूट रहा है, क्योंकि उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है।

*नगर पंचायत अध्यक्ष और CMO इस समस्या का समाधान करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं।*

अध्यक्ष और CMO से आग्रह है कि इस जाम की समस्या का तत्काल समाधान करें! आपकी निष्क्रियता से जनता और व्यापारी त्रस्त हैं। तुरंत कार्रवाई करें और चंद्रपुर को इस जाम से मुक्ति दिलाएं!

10
2450 views