logo

शर्मिंदा होने को लेकर युवक ने की जीवन लीला समाप्त

रामपुरा(जालौन)। माधौगढ़ तहसील के थाना रामपुरा के अन्तर्गत ग्राम पचोखरा में जब लोग सुबह खेतो पर गए तो वहाँ का नज़ारा देखकर लोगो मे हड़कंप मच गया ।लोगो ने देखा कि आम के पेड़ से किसी ने फांसी लगा ली है।

इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत 112 को दी ।सूचना पाकर पी आर बी मौके पर पहुची इसके बाद तुरंत हल्का इंचार्ज हीरासिंह मयहमराही घटना स्थल पर पहुच गये।और गांव वालों की मदद से  लाश को नीचे उतारा।

मरने वाले युवक का नाम मान सिंह पुत्र श्याम सिंह ठाकुर बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। ग्रामीणों व हल्का इंचार्ज से पता करने पर पता चला कि उसकी बहन एक दिन पहले किसी के साथ घर से भाग गई। लेकिन इस मामले की अभी तक कोई भी लिखित तहरीर थाने में नहीं आई है।

 हलका इंचार्ज ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही होगी।

291
14929 views
  
3 shares