logo

जनपद पंचायत बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचवाल में सड़क निर्माण में अनियमितता....

बलरामपुर जिला संवाददाता सुहैल आलम भोलू

बलरामपुर, छत्तीसगढ़ – जनपद पंचायत बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पचावल के दुर्गा मंदिर चौक के समीप बन रहे सी सी सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी लगभग ₹5 लाख की लागत से बन रहा सी सी सड़क को निर्माण के एक दिवस बाद ही मरम्मत की आवश्यकता पड़ गई, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सड़क का निर्माण करा रहे है।

आपको बता दे कि सी सी सड़क मानक के विपरीत देखने को मिला जहा लगभग 8 एम एम सड़क का थिकनेस होता है वहीं 3 से 4 एम एम सड़क का थिकनेस देखने को मिला वही वहीं 10 से 15 मीटर में थर्मकोल अनिवार्य होता जो की सरपंच के द्वारा नहीं डाला गया है,जब हमारे रिपोर्टर ने बन रहे सी सी सड़क के बारे में सचिव से बात करनी चाही तो सचिव ने सड़क के विषय में बात करने से साफ माना कर दिया और बोला कि सीईओ साहब से बयान ले लो इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक सचिव को विभाग के अधिकारियों का भी खौफ नहीं है, या यू कहे कि विभागीय अधिकारी की भी संलिप्ता हो सकता है

जब हमारे रिपोर्टर ने संबंधित एसडीओ से सी सी सड़क के संबंध में बात की तो उन्होंने भी सडक मे अनियमित्ता को मना और कहा कि काम में थोड़ा सा गड़बड़ तो है जिसको सुधार के लिए निर्देशित किया हूं।

अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकासन के बाद निर्माण की जांच कर कार्यवाही होता भी है या नहीं।

113
5123 views