logo

अतिक्रमण के बाद आज दुकानें रही बन्द

कस्बा हल्दौर में नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत धूलिया मन्दिर के दुकानों पर कार्यवाही की गई थी। धूलिया मन्दिर की समिति ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पर एक तरफा कार्यवाही का आरोप लगाया। समिति के पदाधिकारियों की नगर पालिका
अधिकारी के साथ तीखी नोक झोंक भी हुई।
आपको बता दे यह मामला कस्बा हल्दौर का है। नगर पालिका अधिकारी अतिक्रमण हटाने को नगर में पहुंचे थे पर अतिक्रमण कार्यवाही सिर्फ मंदिर की दुकानों पर ही की गई। उधर व्यापार मंडल कार्यवाही को गलत बताते हुए इस कार्रवाई का विरोध किया।

31
1174 views