logo

जिला पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुस्तवार को मिल रहा जनता का बड़ा सहयोग।

रामपुरा (जालौन)। जिला पंचायत मई सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुस्तवार को चुनाव चिन्ह "आरी"मिलते ही उनके समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। अनिल कुस्तवार क्षेत्र में घूमकर लोगो से मिल रहे हैं।क्षेत्र से उन्हें बड़ा सहयोग एवं हर वर्ग के लोगो का आशीर्वाद चुनाव चिन्ह आरी के लिए भी खूब मिल रहा है।

अनिल कुस्तवार पूर्व में समाज सेवा का भी कार्य करते थे ।कैसी भी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास करते नज़र आते रहे है।इसी के साथ वह क्षेत्र के हर गांव गांव घूमकर हर वर्ग के लोगो से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है और लोग भी उनका खुलकर समर्थन कर रहे है।

माहौल के हिसाब से कुस्तवार का जिला पंचायत सदस्य बनना तय नज़र आ रहा है।प्रत्याशी ने कहा अगर में जिला पंचायत जीत कर आता हूं तो सबसे पहले जनता के बीच में जाकर पुनः आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और साथ साथ सरकार की जो भी योजनाएं होगी उन्हें हर संभव जनता के बीच लाने का कार्य करूँगा और 24 घंटे उनके मदद के लिए तैयार रहूंगा।

अनिल कुस्तवार ने चुनाव चिन्ह मिलते ही जनसंपर्क तेज कर दिया है सोमवार को धरमपुरा ,सोनेपुरा ,फतेपुरा आदि गाँव भारी जनसंपर्क कर मतदाताओं से आर्शीवाद प्राप्त किया।चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र की जनता व ग्रामीणों में
प्रेम सिंह गौतम प्रधान ,अशोक ,साहब ,जोनी गुप्ता ,रोहित पचौरी,इकबाल नाथू दोहरे,अंजनी कुमार सोनी, आदि लोगों के साथ समर्थक मौजूद रहे।

126
14697 views
  
1 shares