logo

जमुना नगर के निवासियो ने किया बिजली घर का घेराव, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मथुरा में बिजली कटौती से त्रस्त लोगों का विरोधः

जमुना नगर के निवासियो ने किया बिजली घर का घेराव, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मथुरा के जमुना नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में स्थानीय निवासियो ने जय गुरुदेव बिजली घर का घेराव किया। पिछले कई दिनो से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अनियमित है।

बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने बताया कि एक घंट में करीब 10 बार बिजली आती जाती है। इसस ना तो घरेलू काम हो पा रहे है और न ही दैनिक गतिविधिया । गर्मी के मौसम में बिजली की यह समस्या लोगों की परेशानी को और बढ़ा रही हैं/

महिलाओं ने बताया कि रात मे सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। पानी की समस्या भी विकट हो गई है। लोगों को पीने का पानी आरओ से खरीदना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियो ने एसडीओ से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नही हुआ।

एसडीओ का कहना है कि दो दिन पहले हुई बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव हो गया है। इससे विद्युत लाइनो में फॉल्ट आ गया है। उन्होंने बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

121
6178 views