logo

सीधी सांसद रीति पाठक ने लोकसभा क्षेत्र को दिए 90 लाख

सीधी। वैश्विक महामारी कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सांसद निधि से लोकसभा संसदीय क्षेत्र सासंद श्रीमती रीति पाठक ने सीधी, सिंगरोली और शहडोल जिले की ब्योहारी विधानसभा की जनता के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 और 10 लीटर और आक्सीजन सिलेंडर हेतु 25 लाख, सिंगरौली के लिए आरटीपीसीआर मशीन हेतु 50 लाख और शहडोल जिले की ब्योहारी विधानसभा हेतु ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 15 लाख रुपये तत्काल स्वीकृत किए हैं।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय एवं संवेदनशील सांसद श्रीमती रीति पाठक ने कोविड के बढते हुए संक्रमण को देखते हुए कोरोना काल में क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी है। जनता की मांग और उनकी आवश्यकता को देखते हुए सीधी, सिंगरौली और शहडोल के कलेक्टर को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,आक्सीजन सिलेंडर और आर टी पी सी आर मशीन खरीद हेतु 90 लाख सांसद निधि से क्रय  करने हेतु निर्देशित किया है ।

सांसद श्रीमती पाठक ने कहा है कि क्षेत्र की जनता के कल्याण हेतु हम सदैव तत्पर हैं। जनता के हितों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर और धन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जनता का हित सर्वोपरि है । हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहे हैं और इसके रोकथाम हेतु लगातार व्यवस्था जूटा रहे हैं।

सीधी सांसद ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर और भी ज्यादा खतरनाक है इससे बचने का यही उपाय है कि मास्क लगाएं,निश्चित दूरी बनाए रहे, तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलें,हांथ को बार बार धोएं,सुबह शाम भाप लें,शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

विधायक श्री रामलल्लू वैश्य,श्री अमर सिंह,श्री कुंवर सिंह टेकाम,श्री शरदेंदु तिवारी,श्री सुभाष वर्मा व श्री शरद कोल सहित भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान,श्री वीरेंद्र गोयल व श्री कमल प्रताप सिंह ने सांसद श्रीमती रीति पाठक के प्रयासों की तारीफ करते हुए क्षेत्र की जनता की ओर से उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।

126
14710 views