logo

भाकियू एकताशक्ति ने ज़िला अस्पताल के नवनियुक्त सीएमएस महोदय को किया सम्मानित

भाकियू एकताशक्ति ने ज़िला अस्पताल के नवनियुक्त सीएमएस महोदय को किया सम्मानित

आज रामपुर में भारतीय किसान यूनियन एकताशक्ति के राष्ट्रीय सचिव डॉ मतीन खान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ज़िला अस्पताल रामपुर में पहुँचा व वहाँ नवनियुक्त सीएमएस डॉ डी के वर्मा महोदय को बुके देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया व उन के द्वारा अस्पताल में हो रही लापरवाही व धूम्रपान आदि करने वाले लोगों पर लगाम लगाने हेतु जुर्माना लगाने जैसे साहसिक कदम उठाए जिस से जिला अस्पताल में हो रही कमियों को दूर करने में सफलता प्राप्त हो रही है इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय सचिव डॉ मतीन खान ने उन की सराहना की व जिला प्रभारी रागिब खान ने भी व्यवस्थाओं की तारीफ की इस मौके पर मतीन खान, रफी खान, रागिब खान, सलीम भाई , जावेद भाई, यूसुफ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

107
1806 views