logo

काला बाज़ारी पर हिण्डौन प्रशासन मौन

करौली।आज हिण्डौन के महवा रोड मिस्त्री मार्किट में एक पंक्चर वाले गरीब की दुकान को शाम 4 बजे प्रसाशन द्वारा सील किया गया। और उसके बिल्कुल 100 फ़ीट की दूरी पर हिण्डौन के बड़े करोड़पति गुटखा व्यापारी के गोदाम को रात 8 बजे तक खुला होने पर भी सील नही किया गया।

वहां सभी पत्रकार मौजूद थे। लोगो के द्वारा प्रसाशन के अधिकारियों को फोन किया। तब 1 घण्टे बाद  केवल 2 पुलिस वाले आये। लोगो को बोला कि क्यो भीड़ कर रखी है।लोगो को भगाकर केवल कागजी कार्यवाही की। 

दुकान को सील भी नही किया। ना कोई माल जब्त किया। 

126
14726 views
  
5 shares