logo

रामदेव के संस्थानों में 40 को हुआ कोरोना, देश को कोरोनिल बेचने वाले खुद हुए कोरोना पॉजिटिव

  हरिद्वार ।  उत्तराखंड में बीते दिनों हुए महाकुंभ शाही स्नान करने पहुंचे लोगों के जमावड़े ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया था। हरिद्वार महाकुंभ की तस्वीरें वायरल होने के बाद मोदी सरकार विपक्षी दलों के साथ-साथ आम लोगों के निशाने पर भी आ गई थी।


हरिद्वार महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे हजारों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें आम लोगों के साथ-साथ बड़ी तादाद में साधु संत भी शामिल हैं।

अब खबर सामने आ रही है कि देश के योग गुरु और बिजनेसमैन बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ, योग ग्राम और आचार्यकुलम तीनों जगहों पर लगभग 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि पतंजलि योगपीठ में कोरोना के 10 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। वहीं आचार्यकुलम में 9 और योग ग्राम में 20 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है।

दरअसल उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले महाकुंभ के बाद ही आए हैं।

योग गुरु बाबा रामदेव के संस्थानों से आई इस खबर ने सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा दिया है।

तब्लीगी जमात की तरह सोशल मीडिया पर लोग बाबा रामदेव के इन तीनों संस्थानों में लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से इसे कोरोना बम का नाम दे रहे हैं।

बाबा रामदेव के पतंजलि से जुड़ी आई इस खबर पर धर्मगुरु और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने चुटकी ली है। उन्होंने इस खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि “कोरोनिल नहीं ली होगी।”

126
14649 views
  
6 shares