logo

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के लगभग 26-27किलोमीटर दूरी पर स्थित है खबरू नामक स्थान पर खबरू शिवमहादेव मंदिर ,राधा अष्टमी और कृष्ण अष्टमी होता है विशेष स्नान का आयोजन, देश के कई राज्यों से आते हैं श्रद्धालु

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के लगभग 26-27किलोमीटर दूर खबरू महादेव शिव मंदिर और इस मंदिर के पास बहता झरना और साथ में झरने के नीचे स्नान करते हुए शिव भक्त।खबरू महादेव शिव मंदिर में हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी और राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर विशेष स्नान का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और प्राकृतिक तौर पर बहते हुए झरने के नीचे स्नान करते हुए अपने जीवन को धन्य मानते हैं।जय भोलेनाथ,

104
4641 views
  
2 shares