logo

कोरोना वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 446 लोगों का चालान

 गौतमबुद्धनगर ।  कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू विकेंड कर्फ्यू का लग्न करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना मास्क पहने निकलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की है।

बिना मास के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 446 लोगों का चालान करते हुए ₹56300 का जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा 711 वाहनों का चालान किया है और 63 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जनपद में कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर माइक मोबाइल जी पैदल गस्त टीम एवं स्वयं पुलिस अधिकारियों ने कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने 2 गज दूरी व यात्री कर्फ्यू और रविवार के दिन लागू लॉकडाउन के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट की है। लेकिन जिन लोगों ने वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन किया पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस ने 440 व्यक्तियों पर चालान की कार्रवाई करते हुए ₹56300 का जुर्माना वसूल किया जिसमें 5 व्यक्तियों पर संशोधित ₹1000 की दर से चालान किया गया।

इसके अलावा 711 वाहनों का चालान करते हुए कुल ₹37300 का समन शुल्क वसूल लिया गया साथ ही 6 वाहनों को सीज भी किया गया।

126
14660 views