logo

पशुपालक के पुत्र जेताराम देवासी ने सरकारी विद्यालय कक्षा 12th (कला वर्ग ) में अव्वल 11वीं विज्ञान वर्ग से करने के बावजूद कला वर्ग 12 से टॉप

प्रदेश में 12 वीं कक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी हो गया पाली जिले में रानी उपखंड ग्राम मांडल के सरकारी विद्यालय से जेताराम देवासी 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रहे रानी के समीप राईको की ढाणी मांडल निवासी जेताराम अर्ध घुमंतु (देवासी) परिवार से है पूरा परिवार 12 महीने मध्य प्रदेश पशुपालन करते हैं अपने माता-पिता के संघर्ष की मिसाल पेश की
जेताराम ने सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी की प्रेरणा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश जी देवड़ा, व्याख्याता मुफाराम जी, हितेश जी, शेसाराम जी,मार्गदर्शन एवं समस्त शिक्षकों की मेहनत को देता है

विशेष योगदान अपने बड़े भाई रेवाराम को देता है जिन्होंने सकारात्मक ऊर्जा के साथ हौसला बढ़ाया एवं विषय वस्तु को समझने में सारणीकरण करते थे

103
2105 views