logo

मनरेगा का कार्य खास मशीनों से ग्राम पंचायत बचहा में

मध्य प्रदेश उमरिया जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत बचहा ग्राम भरौली के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार सामुदायिक भवन के पास भरौली (1740001022/WC/22012035217163) में पंचायत के पदाधिकारी द्वारा जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर लगा के तालाब में काम कराया जा रहा है
रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के अधीन गांव के मजदूर लोगों का हक छीनकर मशीनों से कर को दे रहे अनजान जिसकी जवाबदारी ग्राम पंचायत के पदाधिकारी सरपंच सचिव रोजगार सहायक की होती है बह खुद ही खड़े होकर मशीन से तालाब का गहरीकरण करा रहे हैं जिसको किसी प्रकार का भय नहीं है ना ही सरकार की नियमों का पालन कर रहे हैं मशीन से कार्य को मनरेगा में इंजीनियर अमृतलाल गुप्ता द्वारा कर रहे सत्यापन किया जाता है जिसकी जानकारी जनपद पंचायत मानपुर के सीईओ को दी गई उनके द्वारा बोला गया कि मैं दिखाता हूं लेकिन कोई भी उनके द्वारा एक्शन नहीं लिए गए हैं
राजेंद्र त्रिपाठी जनपद सीईओ मानपुर, जिला उमरिया

219
7891 views