logo

भटगांव नगर पंचायत में कुछ इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

  सरगुजा। भटगांव नगर पंचायत में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या मे वृद्धि हो रही है। जिस की रोकथाम के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत भटगांव एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कुल 94 कोविड 19 मरीज पाए जाने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने हेतु प्रस्तावित किया।

अनुविभागीय दंडाधिकारी  भैयाथान प्रकाश सिंह राजपूत ने नगर पंचायत भटगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4,5,6 (न्यू माइनस) एवं वार्ड क्रमांक 8 (ईटा भट्ठा) तथा वार्ड क्रमांक 11. 13. 14 (पुराना माइनस )को कंटेनमेंट जोन घोषित घोषित किया। माधुरी अंचला नायब तहसीलदार भटगांव अपने मार्गदर्शन में कंटेनमेंट जोन की निगरानी करेंगी।

इस कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 निर्मित शासकीय कर्तव्य में कार्यरत व्यक्ति को छोड़कर सभी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा किसी भी स्थानीय को बाहर से अंदर न अंदर से बाहर जाने हेतु जिला प्रशासन के प्रशासनिक कर्मचारी से परमिशन लेना होगा उपरोक्त क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। 

126
14795 views
  
66 shares