logo

दिल्ली में आज रात से 26 तारीख तक पूर्ण कर्फ्यू

दिल्ली। दिल्ली में एक सप्ताह तक दिन-रात कर्फ्यू लगाने की घोषणा की कोरोना की नई लहर से प्रदेश में बिगड़ते हालात के मद्देनजर आज उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मीटिंग हुई।

इस मीटिंग में कई उच्चस्तरीय अधिकारी भी शामिल रहे। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में दिल्ली में अगले सात दिनों तक चौबीसो घंटे कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। बहरहाल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोल रहे हैं, आइए जानते हैं...


- रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक छह दिन के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस दौरान अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी। 50 लोगों के साथ शादियां भी हो सकेंगी।

130
14788 views
  
14 shares