logo

माननीय पूर्व विधायक डॉक्टर श्री राजीव बिंदल जी सामुदायिक भवन कोलर पहुंचे।

आज श्याम डॉक्टर श्री राजीव बिंदल जी सामुदायिक भवन कोलर पधारे इस अवसर पर सभी बी जे पी कार्यकताओं के साथ मिलकर कांग्रेस ने आजतक के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए उन पर मंथन किया और किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी भविष्य में आगे कार्य करना चाहिए ताकि अगले 15 वर्षों तक पार्टी विकास कार्य कर सके इसके लिये उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग मांगा और कार्यकर्ताओं से अपील की रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लें 22 मई 2025 को एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा। यह रैली नाहन शंभुवाला से लेकर माजरा तक निकली जायेगी।

104
2792 views