logo

अज्ञात कारणों से लगी सोलर प्लान्ट में आग,टला बड़ा हादसा


श्योपुर। जिले की तहसील विजयपुर में अज्ञात कारणों के चलते सोलर प्लांट में आग लग गई। यह आग इतनी बड़ी थी कि हो सकता था लाखों का नुकसान परंतु सोलर प्लांट के सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी होने से टल गयी।

विजयपुर तहसील में नगर से 4 किलोमीटर की दूरी पर लाडपुरा गांव में रिन्यू सोलर एनर्जी प्लांट लगा हुआ है या प्लांट 52 मेगा वाट का है जिसमें आज सुबह करीब 8:30 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई यह आग सोलर प्लांट में नीचे सूखी घास में लगी हुई थी गनीमत है यह घास छोटी होने के कारण सोलर प्लेट तक नहीं पहुंच पाई।

400 स्ट्रेचर एरिया में आग लग गई यह रेवेन्यू एरिया तकरीबन डेढ़ हेक्टेयर होगा जिसमें 8000 सोलर प्लेट लगी हुई थी सुरक्षाकर्मियों को आग की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल हंड्रेड डायल को कॉल कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिससे तुरंत फायर ब्रिगेड पहुंचने पर आग पर काबू पा लिया गया और सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से तकरीबन 12 बीघा में फैली हुई इस आग पर काबू पा लिया गया

 वहीं रिन्यू सोलर प्लांट के सीनियर मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन सुधीर रंजन से बात हुई तो बताया के अज्ञात कारणों के चलते या आग लगी है माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया।

126
14677 views