हिमाचल के सिरमौर जिला के उपमंडल पच्छाद में स्थित कन्या विद्यालय सराहां की राधिका शर्मा ने बोर्ड की परीक्षा मे 9वां स्थान प्राप्त किया
सराहां 15 मई राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां की छात्रा राधिका शर्मा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10 वीं कक्षा में हिमाचल प्रदेश में 9 वां स्थान प्राप्त किया। राधिका ने 700 में से 688 अंक प्राप्त किए। । जीवन में उनका उद्देश्य एनडीए की परीक्षा उतीर्ण करके भारतीय वायुसेना में जाना हैं।वो फाइटर पायलेट बनना चाहती है। इनके पिता जी शिक्षा विभाग मे राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता तथा माता कला स्नातक अध्यापिका हैं। राधिका ने बताया कि वो अपना गृह कार्य प्रतिदिन करती थी तथा कक्षा में या कक्षा के बाहर जो भी उनके अध्यापक पढ़ाते थे व अन्य दिशा निर्देश देते थे उन पर वो ध्यान पूर्वक अमल करती थी।